सोनीपत : जहरीली शराब पीने से तीन और मरे,पढ़िए पूरी खबर
सोनीपत,VON NEWS: जहरीली शराब पीने से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार सुबह तीन और लोगों की मौत हो गई। इससे जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। अभी एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत खराब है। उनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
वहीं शहजादपुर के ईंट-भट्ठे पर जहरीली शराब पीने से सात लोगों की हालत बिगड़ गई है। उनको पीजीआइ में भर्ती कराया गया है। वहां पर ईको कार में सब्जी विक्रेता द्वारा शराब की सप्लाई की जा रही थी। वहीं, पुलिस की ताबड़तोड़ छापामारी जारी है।
पुलिस ने रात में राई थाने में तीन स्थान पर और सिटी, सदर व मुरथल थानाक्षेत्र में एक-एक स्थान पर अवैध रूप से शराब की बिक्री होती पकड़ी है। एसपी ने देर रात मुरथल थाने के एसआइ को भी सस्पेंड कर दिया। जिस क्षेत्र में शराब की बिक्री हो रही थी, वह उक्त एसआइ के क्षेत्र में आता था। इससे पूर्व मोहाना थाना प्रभारी और कोर्ट कांप्लेक्स चौकी प्रभारी को सस्पेंड किया गया था। इसके साथ ही जिले में शराब ठेकों पर छापामारी कर शराब के सैंपल लेने का काम भी शुरू कर दिया है।