भारत और इटली के बीच आज होगा डिजिटल शिखर सम्मेलन,जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS: भारत और इटली के बीच आज डिजिटल शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर सहमति बन सकती है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली के प्रधानमंत्री गुइसेप कोंटे शामिल होंगे।
इस बैठक में दोनों देशों के बीच वाणिज्य, निवेश और पर्यावरण जैसे क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमति बनाने पर चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन दोनों नेताओं को रिश्ते की व्यापक रूपरेखा की व्यापक समीक्षा करने और आपसी चिंता के प्रमुख क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का एक अवसर देगा।