लिवरपूल ने प्रीमियर लीग में लगातार 18 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की, वेस्ट हैम यूनाइडेट को 3-2 से हराया
नई दिल्ली,VON NEWS: “लिवरपूल” ने सोमवार को वेस्ट हैम यूनाइडेट को 3-2 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही लिवरपूल ने प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी के लगातार 18 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की। उसका अगला मुकाबला शनिवार को वैटफोर्ड से है। अगर “लिवरपूल” यह मैच जीत लेता है तो लीग में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाला क्लब बन जाएगा। सिटी ने अगस्त से दिसंबर 2017 के बीच लगातार 18 मैच जीते थे।
विजनाल्डम ने लिवरपूल को मैच में बढ़त दिलाई
9वें मिनट में जिर्योजिनियो विजनाल्डम ने मैच का पहला गोल दागते हुए “लिवरपूल” को बढ़त दिलाई। लेकिन 3 मिनट बाद ही वेस्ट हैम के इसा डियोप ने स्कोर बराबरी कर दिया। 54वें मिनट में पाब्लो फॉरनैल्स ने वेस्ट हैम को बढ़त दिला दी। 2-1 से पिछड़ने के बाद भी “लिवरपूल” ने हिम्मत नहीं हारी। मोहम्मद सालेह ने 14 मिनट बाद ही गोल दागते हुए टीम की मैच में वापसी करा दी। यह मौजूदा सीजन में उनका 19वां गोल था। 81वें मिनट में सादियो माने ने तीसरा गोल दागते हुए “लिवरपूल” की जीत पक्की कर दी।
यह भी पढ़े
पारस-शहनाज को नहीं पसंद आए कंटेस्टेंट्स के गिफ्ट्स,