क्रियाशाला के लिए समाजसेवी जोशी ने भेंट किए पांच लाख रुपए!पढ़िए पूरी खबर
हल्द्वानी,VON NEWS: समाजसेवा में हमेशा आगे रहने वाले योगेश जोशी ने एक और अच्छी पहल की है। इस बार उन्होंने कठघरिया में बन रहे क्रियाशाला के लिए पांच लाख रुपये भेंट किए हैं। यह राशि उन्होंने गुरुवार को ऊंचापुल स्थित आवास पर विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को सौंपी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने योगेश के इस पहल का स्वागत किया और कहा कि समाज में आज ऐसे लोगों की जरूरत है। उन्होंने योगेश के समाज के लिए लिए किए गए कार्यों की सराहना भी की
योगेश समाज के लिए प्रेरणास्रोत
योगेश ने कोटाबाग में एंबुलेंस भेंट की है, जो गरीब मरीजों को अस्पताल ले जाती है। इसके अलावा वह कई वर्षों से शहर में स्वर्ग वाहन चलवा रहे हैं। शहर में उन्होंने अपने माता-पिता स्वर्गीय बालकिशन देवकी जोशी ट्रस्ट ब्लड बैंक की स्थापना की है। अब तक कई लावारिश लोगों की मदद कर उन्हें स्वजनों से मिलवाने में मदद कर चुके हैं।
माता-पिता से ही मिला सेवा का भाव
योगेश का कहना है कि उन्हें सेवा करने का भाव माता-पिता से ही मिला। वह हमेशा गरीबों की मदद की बात करते थे। मुझे मेरे परिवार से सहयोग मिलता है। क्रियाशाला में यह राशि उन्होंने दादा डूंगर देव जोशी, दादी हीरा देवी, पिता स्वर्गीय बालकिशन व माता देवकी जोशी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भेंट की है। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य बड़े भाई धर्मानंद जोशी, विपिन थुवाल, विजय जोशी, पत्नी तनुजा जोशी, वैष्णवी जोशी, उज्जवल जोशी आदि शामिल रहे।