शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ बंद, सेंसेक्स में 724 अंकों की बढ़त,

नई दिल्ली,VON NEWS: आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार भारी उछाल के साथ बंद हुआ। BSE का सेंसेक्स 724.02 अंक ऊपर 41,340.16 के स्तर पर और NSE का निफ्टी 211.80 अंक उछलकर 12,120.30 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 शेयर हरे निशान और 2 शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

आज सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 499.51 अंक ऊपर 41115.65 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 143.80 अंकों की तेजी के साथ 12052.30 पर हुई। पिछले कारोबरी दिन सेंसेक्स 355.01 अंक बढ़कर 40,616.14 और एनएसई निफ्टी 95 अंक मजबूत होकर 11,908.50 अंक पर बंद हुआ।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जो बाइडेन की जीत के संकेतों के बीच रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 40 पैसे मजबूत होकर 74.36 (अनंतिम) पर बंद हुआ। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में तेजी और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के चलते रुपये को मजबूती मिली। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.35 पर खुला और कारोबार के अंत में 74.36 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 40 पैसे की बढ़त को दर्शाता है।

रुपया बुधवार को 35 पैसे की गिरावट के साथ 10 सप्ताह के निचले स्तर 74.76 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत गिरकर 93.20 पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को सकल आधार पर 146.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसबीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.75 प्रतिशत गिरकर 40.92 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो आज सभी शेयर हरे निशान में बंद हुए

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की मजबूत कमाई के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मध्य फरवरी के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए। SBI को मौजूदा वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में अच्छा-खासा मुनाफा हुआ है। देश के सबसे बड़े बैंक का शुद्ध लाभ जुलाई से सितंबर तिमाही में 51.9 फीसद बढ़कर 4,574 करोड़ रुपये रहा है। बैंक का शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान अवधि में 3,012 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध ब्याज आय और संचालन आय बढ़ने व कम प्रोविजन के चलते बैंक के शुद्ध लाभ में यह इजाफा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button