बेटी समीषा के स्वागत में शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा ने सजाया घर, दोस्तों के साथ मनाई पार्टी
नई दिल्ली,VON NEWS: “शिल्पा शेट्टी” अपनी न्यू बॉर्न बेबी समीषा को घर ले आई हैं। बेटी के घर आगमन पर शिल्पा और राज कुंद्रा ने दोस्तों के लिए एक पार्टी रखी और दोबारा पेरेंट्स बनने का जश्न मनाया। इस मौके पर शिल्पा ने अपने पूरे घर को डेकोरेट किया और किड्स की थीम पर केक भी काटा। पार्टी की कुछ तस्वीरें शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं जिसमें डेकोरेशन से लेकर दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन की झलक देखने को मिली है।
15 फरवरी को हुआ था जन्म: शिल्पा-राज की बेटी “समीषा” का जन्म 15 फरवरी को हुआ था लेकिन उन्होंने बच्ची के जन्म की खबर 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर शेयर की। इसके बाद एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया कि वो और राज पिछले 5 सालों से दूसरे बच्चे के लिए ट्राय कर रहे थे। उन्हें हमेशा से ही एक बेटी की चाहत थी और उसका नाम उन्होंने 21 साल पहले ही सोच लिया था। “समीषा” का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है। इससे पहले दोनों का एक बेटा है जिसका नाम वियान है। वियान का जन्म 2012 में हुआ था। शिल्पा-राज ने 22 नवंबर 2009 को शादी की थी। शिल्पा राज की दूसरी पत्नी हैं।



यह भी पढ़े