उत्तर भारतीय राज्यों में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण से स्थिति खतरनाक,पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: देश में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को लागू किया था, लेकिन उसके बाद भी वायु प्रदूषण में कोई कमी नहीं दिख रही है। लगातार लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। उत्तर भारतीय राज्यों में हवा की गुणवत्ता दूषित हो रही है।
कई राज्यों में स्मॉग से लोगों को आखों में जलन की शिकायत सामने आ रही है। यही नहीं जिसके चलते लोगों को सांस लेने में काफी पेरशानी हो रही है। कई इलाकों में पराली जलाने से भी विजिबिलिटी कम होती जा रही है। प्रदूषण बढ़ने से ज्यादातर राज्यों में एयर क्वलालिटी की गुणवत्ता भी बिगड़ चुकी है।