विराट कोहली के पास है देश की सबसे महंगी कारें,पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS: इंडियन क्रिकेट टीम के युवा कप्तान विराट (Virat Kohli) कोहली आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। विराट कोहली ने कम उम्र में ही क्रिकेट करियर में बुलंदियों को हासिल किया है। आपको बता दें कि विराट कोहली को क्रिकेट के साथ ही लग्जरी कारों का भी शौक है और उनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक कारें शामिल हैं जिनकी कीमत करोड़ों में हैं। आज विराट कोहली के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके कलेक्शन में मौजूद लग्जरी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Bentley Continental GT: साल 2018 में विराट कोहली ने Bentley Continental GT को खरीदा था। ये एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार है जिसमें उन्हें कई बार स्पॉट किया जा चुका है। Bentely Continental GT में 4.0-लीटर का V8 पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 500 PS की मैक्सिमम पावर और 660 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार ज्यादा पावर वाले वेरिएंट में भी अवेलेबल है।

Land Rover Range Rover Vogue: विराट कोहली के पास एक सफ़ेद रंग की Range Rover Vogue है जिसमें उन्हें कई बार स्पॉट किया जा चुका है। ये एसयूवी विराट कोहली के घर पर रहती है। अगर बात करें इंजन और पावर की तो इसमें 4.4-लीटर का V8 डीजल इंजन लगाया गया है जो 335 PS की मैक्सिमम पावर और 740 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Bentley Flying Spur: विराट कोहली के कार कलेक्शन में Bentley Flying Spur भी शामिल है। इस कार में 4.0-लीटर का V8 इंजन लगाया गया है। ये कार 6.0-लीटर W12 इंजन के साथ भी मार्केट में अवेलेबल है जो 616 PS की पावर और 800 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Audi: विराट कोहली Audi कारों को काफी पसंद करते हैं और इनके गैराज में ऑडी की कई कारें मौजूद हैं जिनमें S5, RS 5, Q7, Q8, A8 L, R8 LMX, और R8 V10 प्लस शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button