महाराजपुर में हाईवे पर दर्दनाक हादसा,जानिए पूरा मामला!
कानपुर,VON NEWS: महाराजपुर में हाईवे पर गुरुवार की सुबह दर्दनाक हादसे ने लोगों को झकझोर दिया। तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने हंगामा करते हुए ट्रक पर पथराव कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। घटना के बाद हाईवे की दोनों लेन में लंबा जाम लग गया।
कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर महाराजपुर ओवरब्रिज के पास गुरुवार सुबह 35 वर्षीय युवक साइकिल से क्रास कर रहा था। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया। ट्रक के पहिये के नीचे गर्दन आने से उसकी कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। साइकिल सहित युव कको ट्रक के दोनों पहियों के बीच फंसा देखकर लोगों के दिल दहल गए। घटना के बाद चालक और परिचालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गए।
दर्दनाक हादसा देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हाईवे की दोनों लेन पर जाम लग गया। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए पथराव भी किया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने पहियों के बीच फंसा शव बाहर निकालवाया। युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस ने जाम खुलवा दिया है।