अनपढ़ और भ्रष्ट नेता का किरदार निभाने वाले अभिषेक बच्चन!पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: पिछले कुछ समय से अभिषेक बच्चन लगातार स्क्रीन पर सक्रिय दिख रहे हैं। पिछले कुछ समय से उनके किरदारों और एक्टिंग में एक किस्म की रवानगी देखने को मिल रही है। ऐसे में अब ख़बर आ रही है कि वह अनपढ़ और भ्रष्ट नेता का किरदार निभाने वाले हैं। ऐसे में यह उनके फैंस को काफी रोमांचित कर सकता है।
कि अभिषेक बच्चन अब एक भ्रष्ट नेता का किरदार निभाने वाले हैं। फ़िल्म एक मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द रची जानी हैं। ऐसा मुख्यमंत्री जो जेल से एसएससी (SSC) की परीक्षा पास करने की कोशिश करता है। ऐसा वह शिक्षित होने के लिए नहीं करता है। बल्कि जेल में हो लेबर को ख़त्म करने के लिए करता है। अभी तक जो प्लॉट मीडियो रिपोर्ट्स में सामने आई है, वह काफी इंटरेस्टिंग लग रही है।
युवा में बन चुके राजनीति कार्यकर्ता
इन फ़िल्मों और वेब सीरीज़ में आने वाले हैं नज़र
अभिषेक बच्चन की बात करें, तो उनकी अगली फ़िल्म लूडो है, जो नेटफ्लिक्स पर दिवाली के मौके पर रिलीज़ हो रही हैं। इसके अलावा हर्षद शांतिलाल मेहता के ऊपर आधारित फ़िल्म बिग बुल को लेकर भी अभिषेक काफी चर्चा बटोर रहे हैं। वहीं, कुछ दिनों पहले फेमस किरदार बॉब बिस्वा को लेकर बनी रही फ़िल्म की घोषणा हुई हैं। इसमें भी अभिषेक बच्चन अहम भूमिका हैं। इसके अलावा इस साल अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले अभिषेक बच्चन ब्रीद के अगले सीज़न में भी नज़र आने वाले हैं।