गरीब छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग को वित्तीय मदद देगी सरकार!
देहरादून,VON NEWS: गरीब छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को ख्यातिप्राप्त संस्थानों से कोचिंग लेना सपना सरीखा होता है। राज्य सरकार उनके इस सपने को पूरा करने जा रही है। कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि के इन युवाओं को कोचिंग के लिए 50 हजार रुपये तक आर्थिक सहायता दी जाएगी।
सरकारी डिग्री कॉलेजों में शिक्षा ग्रहण कर रहे उत्तराखंड के गरीब छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने हुनर को निखार सकेंगे। राज्य के ग्रामीण और विषम भौगोलिक क्षेत्रों के निवासियों की खराब माली हालत देखते हुए सरकार युवाओं की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाने जा रही है। उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि निर्धन विद्यार्थियों को कोचिंग के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि आर्थिक मदद की राशि को सीधे कोचिंग संस्थानों के खातों में भेजा जाएगा। 50 फीसद धनराशि छात्र-छात्राओं को खुद वहन करनी होगी। उच्च शिक्षा विभाग को योजना का विस्तृत खाका तैयार करने को कहा गया है। कोशिश की जाएगी कि राज्य के गरीब युवाओं को ज्यादा संख्या में कोचिंग के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराई जाए। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के उनके अवसर बढ़ेंगे।