कश्मीर में निचले इलाकों में आज हल्की बारिश,पढ़े पूरी खबर
श्रीनगर,VON NEWS: कश्मीर घाटी में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से है, जिसने जम्मू-कश्मीर में मौसम को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। पश्चिमी विक्षोभ का यह प्रभाव कुछ समय के लिए ही रहेगा। यानी अगले 48 घंटों के भीतर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के निचले इलाकों में हल्की बारिश जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार बने हुए हैं।
मौसम विभाग के निर्देशक एमटी सोनम लोट्स ने कहा कि पूर्वानुमान के अनुसार, घाटी के ऊपरी इलाकों में आज अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फबारी होगी।
हालांकि अगले सप्ताह तक मौसम की किसी भी गतिविधि का कोई पूर्वानुमान नहीं है। अगले दो दिनों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की ऊंची पहुंच वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी की संभावना के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि अगले दस दिनों के दौरान भारी बर्फबारी या फिर तेज बारिश के कोई आसार नहीं हैं।उन्होंने कहा कि मौसम में जो बदलाव देखने को मिल रहा है वह ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से है।