नैनीताल होटल के कमरे से पार्किंग संचालकों के साढ़े पांच लाख कैश गायब,पढ़े पूरी खबर

नैनीताल,VON NEWS:  नैनीताल में डीएसए पार्किंग संचालकों द्वारा होटल के कमरे में रखी करीब साढ़े पांच लाख की रकम पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरों ने घटना को तब अंजाम दिया जब पार्किंग मैनेजर और उसका साथी रात को कमरे में सोए हुए थे। सुबह कमरा खुला मिलने और पार्किंग के संचालन से जुटाई धनराशि गायब होने पर दोनों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। इस संबंध में पार्किंग मैनेजर द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पालिका की डीएसए पार्किंग का बीते माह ही गाजियाबाद के एक कारोबारी के नाम टेंडर हुआ है। जिसके मैनेजर आशु मुन्ग्याल और अन्य युवक पार्किंग का संचालन कर रहे हैं। आशु ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि वह मल्लीताल स्थित होटल में बीते 15 अक्टूबर से रह रहे हैं। बीती एक अक्टूबर की रात वह होटल के कमरे में पहुँचे। कमरा अंदर से बंद करने के बाद रोजाना की तरह दिनभर में पार्किंग से कमाए पैसे बैग में रखे और बैग बेड के ऊपर ही छोड़ दिया। इस बीच बातचीत करते करते दोनों को नींद आ गयी।

सुबह जब वह उठे तो होटल का कमरा खुला मिला। दूसरे कमरे में बेड के ऊपर रखा बैग चैक किया तो उसमें से कैश गायब मिला। उन्होंने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कितने पैसे चोरी हुए है शिकायतकर्ता द्वारा इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है। मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में एसएसआई यूनुस खान द्वारा जांच की जा रही है। सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। ईधर पार्किंग मैनेजर आशु ने बताया कि बैग में 26 सितंबर के बाद से कलेक्शन किये गए करीब साढ़े पांच लाख रुपये मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button