नोवाक जोकोविक ने दुबई चैंपियनशिप में किया जीत से आगाज
दुबई,VON NEWS:विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी “नोवाक जोकोविक” ने यहां सोमवार को दुबई चैंपियनशिप में जीत से आगाज किया है। सर्बिया के इस खिलाड़ी ने पहले दौर के मैच में ट्यूनीशियाई खिलाड़ी मालेक जाजिरी को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से आसानी से हरा दिया। ऐसे में कह सकते हैं कि ये दिग्गज खिलाड़ी इनदिनों शानदार फॉर्म से गुजर रहा है।
बता दें कि “नोवाक जोकोविक” ने पिछले महीने ही अपने करियर का आठवां ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। इस समय भी वे अपनी शानदार लय को जारी रखे हुए हैं। वह 2016 के बाद पहली बार इस चैंपियनशिप में खेल रहे हैं। चार बार दुबई ओपन चैंपियनशिप जीत चुके नोवाक जोकोविक इस बार भी जीत के प्रबल दावेदार लग रहे हैं।
जीत दर्ज करके अच्छा लग रहा है- जोकोविक
उन्होंने कहा, “टूर्नामेंट में इस तरह की जीत दर्ज करके अच्छा लग रहा है। मुझे यहां खेलने में अच्छा लगता है। “नोवाक जोकोविक“ यह खिताब चार बार जीत चुके हैं, लेकिन 2013 के बाद उन्होंने यहां चैंपियनशिप नहीं जीती है। 32 वर्षीय खिलाड़ी का अगले दौर में सामना जर्मनी के फिलिप कोहलश्राइबर से होगा जिन्होंने मिस्र मुहम्मद स्टेफट को 4-6, 6-4, 6-0 से हरा दिया।
यह भी पढ़े