महज 5 मिनट में ऑनलाइन बुक हो जाएगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, जानें

नई दिल्ली,VON NEWS: दिल्ली में अब हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (High Security Registration Plates) और कलर स्टिकर लगाना अनिवार्य होने जा रहा है। दरअसल (HSRP) से आपके वाहन कहीं ज्यादा सुरक्षित हो जाते हैं। दिल्ली सरकार अब (HSRP) की होम डिलीवरी भी कर रही है और सिंपल प्रोसेस के जरिए इसे ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। अगर आप भी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं तो आज हम आपको इसका प्रोसेस बताने जा रहे हैं।

ऐसे करें अप्लाई

  • High Security Number Plate बुक करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले bookmyhsrp.com/index.aspx पर विजिट करना पड़ता है।
  • अब यूजर्स को कार, स्कूटर्स, मोटरसाइकिल समेत कई अन्य वाहनों में से अपना वाहन चुनना होता है।
  • अब आपको वाहन का ब्रांड बताने के लिए कहा जाता है।
  • अब यूजर को अपने वाहन का स्टेट चुनना होता है।
  • अब यूजर्स को ये बताना होता है कि वाहन प्राइवेट है या कमर्शियल है।
  • अब आपको अपने वाहन का फ्यूल टाइप चुनने का विकल्प दिया जाता है
  • अब आपको अपने वाहन की बुकिंग डीटेल्स भरनी होती है।
  • ये सारी जानकारी देने के बाद एक नई विंडो खुलेगी जिसमें इसमें गाड़ी की RC और आईडी प्रूफ अपलोड करना होगा।
  • डीटेल्स अपलोड करने के बाद मोबाइल फोन पर OTP जेनरेट हो जाएगा
  • इस प्रोसेस के आखिर में पेमेंट का विकल्प आएगा, अब पेमेंट करते ही ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button