विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर एक व्यक्ति से ठगे रुपये,पढ़े पूरी खबर
देहरादून,VON NEWS: बेल्जियम में नौकरी लगाने के नाम पर कुछ शातिरों मिलकर एक व्यक्ति से 8.75 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने अनूप पन्थारी कंपनी एचआर सीनियर मैनेजर, सुहासवाला साहब कंपनी एजेंट और श्रीकांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आकाशदीप कालोनी बल्लुपुर रोड निवासी मनोरंजन दास ने बताया कि आरोपितों ने उसे झांसा दिया था कि उनकी बेल्जियम में अच्छी पहचान है। इसलिए वह नौकरी लगवा देंगे। आरोपितों ने अलग-अलग किश्तों में 8.75 रुपये हड़प लिए और बाद में न तो बेल्जिमय भेजा और ना ही रुपये लौटाए।