घरेलू क्रिकेट शुरू होने में देर से खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पड़ सकता है असर,
जालंधर,VON NEWS: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल करवाने के बाद घरेलू क्रिकेट शुरु करवाने पर विचार कर रहा है। कोरोना के कारण घरेलू क्रिकेट मैच बंद हैं। ना ही खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए हैं और ना ही टीमों का गठन किया गया है। बीसीसीआई ने अभी तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ( पीसीए) को टूर्नामेंट करवाने का शेडयूल भी नहीं भेजा है जबकि पिछले साल की शुरुआत में शेड्यूल जारी हो गया था।
जालंधर में भी बर्ल्टन पार्क क्रिकेट स्टेडियम बंद पड़ा है। कोविड-19 वायरस की गंभीरता के कारण अंडर-16, 19, 23, सीनियर्स, अंडर-19 महिला, अंडर-23 महिला वर्ग इंटर डिस्ट्रिक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं हो पाए हैं। टूर्नामेंट ना होने के कारण खिलाड़ियों की पर्फामेंस पर असर पड़ सकता है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण ही पंजाब का शेड्यूल नहीं आया है। फिलहाल, बीसीसीआई खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है।
इंटर डिस्ट्रिक व स्टेट टूर्नामेंट अक्टूबर व नवंबर में होते थे शुरु
पिछले वर्षों में इंटर डिस्ट्रिक मई व जून और अंडर-19 स्टेट, सीनियर्स क्रिकेट टूर्नामेंट सभी राज्यों में अक्टूबर व नवंबर में शुरू हो जाते थे।
खिलाड़ी बोले- परफोरमेंस पर पड़ सकता है असर
क्रिकेट खिलाड़ी मनसब गिल, केशव शर्मा, आदित्य प्रताप सिंह, रिधम सत्यवान, गौरव चौधरी, अर्जुन वर्मा, अभिषेक बजाज, प्रेरित दत्ता ने कहा कि क्रिकेट शुरु ना होने की वजह से परफोरमेंस पर असर पड़ सकता है। एक खिलाड़ी मैदान से अधिक देर तक दूर नहीं रह सकता। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में घरेलू व रणजी मैच शुरु हो जाएंगे।
IPL के बाद शुरू हो सकती है घरेलू क्रिकेट
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के संयुक्त सचिव सुरजीत राय बिट्टा व जालंधर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव हरजिंदर सिंह हैरी ने कहा कि बीसीसीआई ने क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने संबंधी कोई शेड्यूल जारी नहीं किया है। कोरोना की गंभीरता के कारण घरेलू क्रिकेट फिलहाल अभी बंद है। बीसीसीआई की गाइडलाइन के बाद ही विजय हजारे व दिलीप ट्राफी करवाने का फैसला लिया जाएगा। आईपीएल खत्म होने के बाद ही घरेलू क्रिकेट करवाने की योजना है।