बारिश और ओला गिरने से फसल हुई बर्बाद
रायपुर,VON NEWS: राजधानी “रायपुर” सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बीती रात जमकर बारिश और ओला वृष्टि हुई. देर शाम आंधी तूफ़ान के साथ शुरू हुई बारिश और ओला गिरने से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.
यहाँ “रायपुर” से लगे आस पास के गाँव में बारिश होने और बर्फ बारी होने से खड़ी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. सोमवार को सुबह हलकी बारिश के साथ मौसम खुल गया था लेकिन शाम होते होते मौसम ने अचानक करवट बदला और फिर
आंधी तूफ़ान के साथ जमकर बारिश हुई है इसके अलावा ओले भी गिरे हैं. कई जगहों पर पेड़ टूट कर सड़कों पर गिर गए साथ ही सब्जी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीँ मौसम विभाग ने मंगलवार को भी “रायपुर” संभाग में बारिश होने और ओला गिरने का अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़े