नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की मौत मामले में परिजन आज दर्ज कराएंगे मुकदमा!

हल्द्वानी,VON NEWS: हल्द्वानी में कमलुवागांजा रोड स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की मौत मामले में आज परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज कराएंगे। मुखानी पुलिस के मुताबिक परिजन पिथौरागढ़ से रवाना हो चुके हैं। तहरीर मिलने पर तुरंत मुकदमा होगा। उसके बाद हल्द्वानी पुलिस ही मामले की जांच करेगी।

पिथौरागढ़ के थल निवासी 26 वर्षीय प्रवीन कुमार टम्टा को परिजनों द्वारा 22 अक्टूबर को कमलुवागांजा रोड स्थित आदर्श नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। रविवार को केंद्र में हुई मारपीट के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके बावजूद संचालक ने पुलिस को सूचना नहीं दी। और बाडी को एम्बुलेंस से पहाड़ भिजवा दिया। जहां शव उतारने के बाद परिजनों ने देखा कि शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। शक होने पर उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना देकर कुछ दूर पहुँची एम्बुलेंस को पकड़ लिया।

मगर चालक के नशा मुक्ति केंद्र के संचालक से फोन पर बात कराने पर पिथौरागढ़ पुलिस ने उसे जाने दिया। वहीं, परिजनों का कहना कि मारपीट की वजह से प्रवीन की मौत हुई। लिहाजा पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिये। इधर, एसओ भगवान सिंह महर ने बताया कि परिजनों ने उन्हें फोन कर दोपहर तक हल्द्वानी पहुँचने की बात कहीं। उनके द्वारा तहरीर देने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर देगी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button