विएना में हुई आतंकी फायरिंग पर PM मोदी ने जताया दुख, कहा-पढ़े पूरी खबर

ऑस्ट्रिया,VON NEWS: ऑस्ट्रिया की राजधानी, विएना में हुई आतंकी फयरिंग पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, इस आतंकी हमले से दुख हुआ है। इस दुखद समय में भारत ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है। मेरे विचार पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं’।

बता दें कि विएना में सोमवार शाम को एक आतंकी हमला हुआ। कुछ आतंकियों ने राजधानी सहित कई शहर में लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस गोलबारी में 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने एक आतंकी को ढेर कर दिया जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए हैं।

आतंकी के शरीर पर एक बम बंधा मिला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस आतंकी के शरीर पर एक बम बंधा हुआ मिला। आतंकी के शरीर पर बंधे इस बम को डिफ्यूज करने के लिए पुलिस लगी हुई है। इस आतंकी हमले में मारे गए हमले में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

लोगों को सावधानी बरतने की सलाह

विएना पुलिस ने इस हमले के बारे में ट्वीट भी किया। ट्वीट करते हुए पुलिस सभी लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। इसक साथ ही लोगों अफवाहों से भी दूर रहने को कहा है। पुलिस ने लिखा कि सभी लोग अभी घर पर रहें।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने हमले की निंदा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने विएना में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं

काबुल विश्वविद्यालय में भी हुआ था आतंकी हमला

बता दें कि बीते दिन यानी सोमवार को अफगानिस्तान के काबुल विश्वविद्यालय में भी एकआतंकी हमले में कम से कम 25 लोगों के मौत हो गई थी। इस दौरान भी कई लोग घायल हो गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला तब हुआ जब अफगान अधिकारी और ईरानी राजदूत विश्वविद्यालय में आयोजित पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन कर रहे थे। इसी वक्त आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि इस हमले के बारे में इससे पहले तालिबान ने एक बयान जारी करके सफाई दी कि उसका इस हमले से कोई लेनादेना नहीं है। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे आतंकियों की कायराना हरकत बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button