अब देहरादून से दिल्ली का सफर मात्र ढाई घंटे में
देहरादून,VON NEWS:अब “देहरादून“ से दिल्ली का सफर मात्र ढाई घंटे में….मुख्यमंत्री के प्रयास से हो रही उपलब्धि
दिल्ली-देहरादून के बीच “एलिवेटेड एक्सप्रेसवे” को भारत सरकार की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। नेशनल हाइवे ऑथरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) के चेयरमैन श्री एस एस संधू ने भेंट के दौरान यह जानकारी दी।
इस “एलिवेटेड एक्सप्रेसवे” से न सिर्फ दिल्ली की दूरी मात्र 180 KM रह जायेगी बल्कि राज्य के पर्यटन और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।यह एक्सप्रेसवे दिल्ली-बागपत-सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जुड़ेगा, जिस पर मोहंड के पास सुरंग प्रस्तावित है।
यह भी पढ़े
फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए शुरू हुआ वृहद् स्तर पर अभियान