रामपुर में प्राइवेट बस से तीन क्विंटल मिलावटी मावा बरामद
रामपुर,VON NEWS: सवा तीन क्विंटल मिलावटी मावा बरामद किया है। इसका नमूना जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिया है। सोमवार को उपजिलाधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार को सूचना मिली कि रामपुर की ओर से रुद्रपुर उत्तराखंड जा रही एक प्राइवेट बस में मिलावटी मावा रखा है,
जो रुद्रपुर “उत्तराखंड” जा रहा है। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार शरद सिंह कोतवाली के सामने हाईवे पर पहुंच गए और कोतवाल माधो सिंह बिष्ट समेत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच रामपुर की ओर से आ रही एक प्राइवेट बस को पुलिस ने रोक लिया। बस की तलाशी लिए जाने पर सात कट्टों में मिलावटी मावा बरामद हुआ। पुलिस ने मावे को कब्जे में ले लिया।
बस चालक मुहम्मद साजिद निवासी “हजरत अली“ नगर न्यू रामबाग मोड़ जयपुर राजस्थान तथा परिचालक हरिसिंह निवासी ग्राम जांधवा तहसील रतनगढ़ जिला चूरु राजस्थान ने पुलिस को बताया कि उक्त मावे को रामपुर टोल प्लाजा से पहले हरिओम निवासी ग्राम खररा दलपतपुर ने रखा है, जिसे रुद्रपुर उत्तराखंड में हरिओम का भाई सोनू उतारने वाला था। सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामप्रताप कोतवाली पहुंच गए,
जहां पर उन्होंने मिलावटी मावे का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। उन्होंने बताया यह मावा नकली नहीं, बल्कि मिलावटी है। इसमें फैट कम आती है। जांच के बाद उसी के अनुरूप मावा स्वामी के ऊपर जुर्माना डाला जाएगा। “एसडीएम“ का कहना है कि होली के मदेदनजर नगर में शीघ्र ही अभियान चलाकर मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े