मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के हिरासत में भेजे गए
नई दिल्ली,VON NEWS: प्रर्वतन निदेशालय (Enforcement Directorate, ED) ने शनिवार को साई चंद्रशेखर (Sai Chandrasekhar) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है। नई दिल्ली स्थित साकेत जिला और सेशंस कोर्ट (Sessions Court) में पेशी होने के बाद आरोपी को ED के हिरासत में सात दिनों के लिए भेज दिया गया। इस दौरान प्रर्वतन निदेशालय चंद्रशेखर से पूछताछ करेगी।