शिक्षक पूरे कर सकेंगे तबादले के आवेदन!जानिए कब

बरेली,VON NEWS: परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए अंतरजनपदीय स्थानांतरण एवं पारस्परिक स्थानांतरण का रास्ता साफ हो गया है। परिषद ने एक बार फिर शिक्षकों को अधूरे आवेदन पत्र पूरा करने का मौका दिया है। शिक्षक दो से 10 नवंबर तक अपने आवेदन ऑनलाइन मोड से पूरा कर सकेंगे। इसके लिए परिषद ने समय सारिणी तय कर दी है।

कोरोना संक्रमण काल की वजह से इस सत्र में तबादले की प्रक्रिया नहीं हुई थी। बीते दिनों प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे रोक दिया गया था। परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी पत्र के मुताबिक हाथरस, प्रयागराज, मिर्जापुर, देवरिया सहित कई जिले का अंतर्जनपदीय एवं पारस्परिक स्थानांतरण का डाटा लॉक नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी। इसलिए समय समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये है समय सारिणी

-बीएसए अंतरजनपदीय स्थानांतरण रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन पत्रों को ओटीपी के माध्यम से लॉक करेंगे : दो से तीन नवंबर तक

-पारस्परिक अंतरजनपदीय स्थानांतरण में शिक्षक-शिक्षिकाएं आवेदन पत्र पूरा करेंगे : दो से 10 नवंबर तक

-बीएसए पारस्परिक अंतरजनपदीय स्थानांतरण रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन पत्रों को ओटीपी के माध्यम से लॉक करेंगे : 11 से 13 नवंबर तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button