बारालाचा और शिंकुला दर्रे में एक फीट हिमपात, पढ़िए पूरी खबर
VON NEWS: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। बारालाचा दर्रे में एक फीट ताजा हिमपात होने से मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है। बारालाचा दर्रे के दोनों ओर दारचा व सरचू में सैकड़ों वाहन फंस गए हैं। सेना के काफिले सहित लेह-लद्दाख के लोगों का अभी बारालाचा दर्रा होते हुए आना जाना लगा हुआ है। दूसरी ओर शिंकुला दर्रे में भी एक फीट बर्फ़बारी होने से जांस्कर घाटी का भी मनाली से संपर्क कट गया है। अटल टनल बनने से रोहतांग दर्रे में मार्ग बंद होने से निजात मिल गई है तथा मनाली का केलंग से संपर्क बना हुआ है। लेकिन कोकसर से सिस्सु गोंदला के बीच हल्की बर्फ गिरने से वाहनों के स्किड होने का खतरा बढ़ गया है।
शुक्रवार को भी बारालाचा दर्रे में बर्फ के फाहे गिरे थे। लेकिन वाहनों की आवाजाही दिनभर सुचारू रही थी। रात के समय मौसम ने करवट बदली और पहाड़ों में बर्फ़बारी का क्रम शुरू हो गया। इस कारण वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। जिस्पा निवासी कालजंग व रमेश ने बताया रात को जब सोये तो मौसम ठीक था लेकिन सुबह चार इंच बर्फ देखकर ग्रामीण हैरान हैं।
उन्होंने बताया दारचा, जिस्पा, योचे सहित आसपास के क्षेत्रों में चार इंच से छह इंच तक बर्फ गिरी है। जिला मुख्यालय केलंग में भी दो इंच बर्फ गिरी है। कालजंग ने बताया कि उनके होटल में भी पर्यटक रुके हुए हैं।
जिला मुख्यालय केलंग के साथ लगते लेडी ऑफ केलंग ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। शिंकुला दर्रे सहित घेपन पीक, कोकसर जोत, बारालाचा, कुंजम, छोटा व बड़ा शीघ्री ग्लेशियर, दारचा की पहाड़ियों, नीलकंठ जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ़बारी हुई है।
दूसरी ओर रोहतांग सहित सभी पहाड़ियों मकरवदे व शिकरवेद, धुंधी जोत, मनालसू, हामटा, इंद्र किला, हनुमान टिब्बा, दशौहर, भृगु लेक में भी फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है। एसडीएम केलंग राजेश भंडारी ने लेह की ओर जाने वाले लोगों से आग्रह किया है कि मौसम साफ होने तक कोई भी वाहन चालक जोखिम न उठाए।