बिजनौर में देररात खाई में गिरी कार,पढ़े पूरी खबर

बिजनौर,VON NEWS: बिजनौर जिले के नहटौर इलाके में शुक्रवार देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सवारों को बाहर निकाला। कार सवार पांच लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक बरेली के रहने वाले थे।  हादसा शुक्रवार रात एक बजे के आसपास का है।

पुलिस के मुताबिक नहटौर में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास आई-20 कार यूपी 53 बीसी 1774 अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। इस दौरान वहां से गुजरे किसी व्यक्ति ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। तनवीर पुत्र जहांगीर, छोटू पुत्र नियामत, राजू पुत्र अया खां, इस्कार पुत्र अबरार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

सभी मृतक निवासी रवडी टोला पुराना शहर थाना बारदरी जिला बरेली के रहने वाले थे। इनका एक साथी हनीफ उर्फ बबलू पुत्र नबाब दुल्ला गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी लोग बरेली से कलियर रूडकी के लिए जा रहे थे। पुलिस ने संभावना जताई है कि स्पीड अधिक होने और अचानक मोड़ आ जाने की वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button