घर से स्कूटी चोरी करने वाला गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

देहरादून,VON NEWS:  घर से स्कूटी, मोबाइल फोन व पैसे चोरी करने के आरोपित को वसंत विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के कब्जे से स्कूटी, मोबाइल फोन व 260 रुपये बरामद किए गए हैं।

इंस्पेक्टर नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि सब्जी विक्रेता दिनेश कुमार निवासी जीएमएस रोड ने गुरुवार को तहरीर दी कि उनके घर से सामान चोरी हो गया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद आरोपित को काली मंदिर, वसंत विहार से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान आकाश शाह उर्फ तमंचा निवासी वाणी विहार के रूप में हुई है। आरोपित शातिर किस्म का अपराधी है और नशा करता है। उस पर वसंत विहार में दो, नगर कोतवाली में एक, रायपुर थाने में एक व नेहरू कॉलोनी में एक मुकदमा दर्ज है।गिरफ्तार

395 व्यक्तियों के काटे चालान

बिना मास्क घूमने व यातायात नियमों का पालन न करने पर पुलिस ने 395 व्यक्तियों के चालान किए। रायपुर थाना पुलिस की ओर से 124 चालान बिना मास्क, 28 शारीरिक दूरी का उल्लंघन, नौ चालान मोटर व्हीकल एक्ट, 11 कोर्ट चालान व छह वाहन सीज किए गए।

वहीं नेहरू कॉलोनी पुलिस की ओर से जोगीवाला चौक, फव्वारा चौक, मोथरोवाला चौक व विधानसभा चौक पर चेङ्क्षकग के दौरान 119 वाहन चालकों के चालान किए। दूसरी ओर, नगर कोतवाली पुलिस की ओर से घंटाघर, पलटन बाजार, सहारनपुर चौक, रेलवे स्टेशन, ङ्क्षप्रस चौक, तिलक रोड, मोती बाजार, तहसील चौक, डिस्पेंसरी रोड, कांवली रोड व लक्ष्मण चौक में चेङ्क्षकग के दौरान 98 वाहन चालकों के चालान किए।

बिना अनुमति भीड़ जुटाने पर आठ के खिलाफ मुकदमा

बिना अनुमति जुलूस की शक्ल में नारेबाजी व प्रदर्शन करने पर नगर कोतवाली पुलिस ने आठ लोग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर शिशुपाल नेगी ने बताया कि दोपहर दो बजे जामा मस्जिद, सीएनआई चौक के पास साकिब कुरैशी के नेतृत्व में 50-60 लोग फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

मौके पर जाकर उन्हें समझाया गया, लेकिन वह नहीं माने। शारीरिक दूरी का पालन न करने पर साकिर कुरैशी, मुस्वीर, ईतात खान उर्फ सोनू, सद्दाम कुरैशी, आसिफ कुरैशी उर्फ अक्की, मेहताब कुरैशी, वसीम अहमद, मुतासिर व 50-60 अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button