शाहीन बाग मामला: वार्ताकारों ने पेश की रिपोर्ट
नई दिल्ली,VONNEWS: “शाहीन बाग” पर सोमवार को यानी कि, आज भी फैसला नहीं हो सका। उच्चतम न्यायालय में आज सुनवाई के दौरान कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए दोनों वार्ताकारों ने अपनी रिपोर्ट एक सीलबंद लिफाफे में सौंप दी है।
“उच्चतम न्यायालय” ने कहा कि, वह वार्ताकारों की रिपोर्ट पर गौर करेगा। इसके बाद न्यायलय ने इसपर सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया है। शाहीन बाग पर अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी।
न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति के एम जोसफ की बेंच के सामने अधिवक्ता साधना रामचन्द्रन ने यह रिपोर्ट पेश की। न्यायालय ने वरिष्ठ एडवोकेट संजय हेगड़े के साथ साधना रामचन्द्रन को शाहीन बाग में धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत के लिए वार्ताकार नियुक्त किया है।
बेंच ने कहा है कि, वह इस रिपोर्ट का अवलोकन करेगी। इस मामले पर न्यायालय अब 26 फरवरी को सुनवाई करेगा। बेंच ने स्पष्ट किया है कि, वार्ताकारों की यह रिपोर्ट याचिकाकर्ताओं और केंद्र और “दिल्ली पुलिस“ का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ताओं के साथ इस वक्त साझा नहीं किया जाएगा।
इससे पहले इस मामले की सुनवाई शुरू होते ही साधना रामचन्द्रन ने बेंच से कहा कि, उन्हें वार्ताकार की जिम्मेदारी प्रदान करने के लिए न्यायालय की कृतज्ञ हैं और वार्ताकारों के लिए यह बहुत कुछ सीखने का मौका रहा है, जो सकारात्मक था। बेंच ने कहा कि, इसकी विवेचना करते हैं। हम इस मामले में बुधवार को सुनवाई करेंगे।
यह भी पढ़े
अगर पार्टनर आपके साथ नहीं रहना चाहता तो ब्रेकअप करना ही होगा बेहतर