इन दमदार सेफ्टी फीचर्स से लैस है 2020 Maruti Suzuki Brezza

नई दिल्ली, VON NEWS: Maruti Suzuki India ने भारतीय बाजार में 2020 Maruti Suzuki Vitara Brezza Petrol BS6 को लॉन्च किया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि Vitara Brezza Petrol BS6 के इंटीरियर फीचर्स, एक्सटीरियर फीचर्स और सेफ्टी-सिक्योरिटी फीचर्स कैसे दिए गए हैं।

सेफ्टी और सिक्योरिटी

सेफ्टी और सिक्योरिटी की बात की जाए तो 2020 Maruti Suzuki Vitara Brezza में एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, सुजुकी टेक्ट बॉडी, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, ड्यूल एयरबैग्स, फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर और फोर्स लिमिटर, सीट बेल्ट रिमाइंडर लैंप और बजर, ड्यूल हॉर्न, इंजन इम्मोबिलाइजर, इंफोग्राफिक डिस्प्ले के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट रेसट्रेंट सिस्टम, हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, सिक्योरिटी अलार्म सेंट्रल लॉकिंग, 3 प्वाइंट रियर सीट बेल्ट, 2 प्वाइंट रियर सीट बेल्ट, पैडल रिलीज सिस्टम और साइड इंपेक्ट प्रोटेक्शन बीम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

एक्सटीरियर फीचर्स

एक्सटीरियर फीचर्स की बात की जाए तो इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स (LED), ड्यूल पर्पज एलईडी डीआरएल (इंटीग्रेटेड फ्रंट टर्न इंडीकेटर्स), रूफ रेल (गनमेटल ग्रे), फ्रंट फॉग लैंप्स (एलईडी), रूफ एंड स्पॉयलर, फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, क्रॉम फ्रंट ग्रिल, क्रॉम गार्निश बैकडोर स्प्लिट रियर कॉम्बिनेशन लैंप, LED हाई माउंटेड स्टॉप लैंप, LED टेल लैंप्स, बॉडी कलर्ड ORVM (बॉडी + रूफ), ORVM पर साइड टर्न इंडीकेटर्स

व्हील आर्च एक्सटेंशन,”     सेंट्रल व्हील कैप (एलॉय), स्किड प्लेट गार्निश (सिल्वर), स्पेयर टायर (स्टैंडर्ड टायर) इलेक्ट्रिक ऑउटसाइड मिरर्स (इलेक्ट्रिक फोल्ड), साइड अंडर प्रोटेक्शन गार्निश, साइड डोर मोल्डिंग, फ्रंट विंडो:ग्रीन ग्लास, फ्रंट डोर: ग्रीन ग्लास, रियर/बेक डोर: ग्रीन ग्लास, कलर्ड बंपर (बॉडी कलर), ड्यूल टोन एक्सटीरियर और एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंटीरियर फीचर्स

साइड एसी लौवर (पियानो ब्लैक), एसी लौवर नॉब्स पर क्रोम फिनिश, क्रोम टिप्ड पार्किंग ब्रेक लीवर, इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, रूम लैंप (रूफ सेंटर), मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले विद ट्रिपमीटर और फ्यूल लेवल इंडिकेटर”  टैकोमीटर, स्पीडोमीटर, वॉच, लो फ्यूल वार्निंग सिस्टम, की ऑफ रिमाइंडर, डोर अजार वार्निंग, फैब्रिक के साथ डोर आर्मरेस्ट, ग्लोव बॉक्स, फ्रंट मैप लैंप, एक्सेरीज सॉकेट, लगेज शेल्फ (हार्ड) + स्ट्रिंग्स, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, डे/नाईट रियर व्यू मिरर (ऑटो) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़े

मालदीव में ऐसे सेलिब्रेट कर रही हैं पति करण सिंह ग्रोवर का बर्थेडे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button