सरकार ने टैक्सियों का टैक्स माफ किया, पढ़िए पूरी खबर
हल्द्वानी,VON NEWS: कैबिनेट में वाहनों के टैक्स माफी को मंजूरी देने के बाद सात अक्टूबर को सरकार ने शासनादेश भी जारी कर दिया। लेकिन इसके बाद परिवहन विभाग ने अपनी वेबसाइट को अपडेट नहीं किया है। इसका खामियाजा हजारों टैक्सी कारोबारियों को पेनल्टी देकर भुगतना पड़ रहा है। वहीं परिवहन विभाग जल्द वेबसाइट को अपडेट करने का दावा कर रहा है, लेकिन पेनल्टी दे चुके वाहन मालिकों को लेकर विभाग चुप्पी साधे है।
पिछले महीने कैबिनेट की बैठक में सरकार ने हजारों की संख्या में टैक्सी मालिकों को तीन तक टैक्स माफी की घोषणा की थी। इसके बाद सात अक्टूबर को इसका शासनादेश भी जारी हो गया। वहीं टैक्स जमा करने पहुँच रहे टेक्सी मालिको को टैक्स काटने पर पेनल्टी देनी पड़ रही है। इससे टेक्सी कारोबारी काफी मायूस हैं।
उनका कहना है कि सरकार की घोषणा और शासनादेश जारी करने के बाद भी विभाग की लापरवाही का खामियाजा टैक्सी चालकों को भुगतना पड़ रहा है। उसको हजारों की पेनल्टी देनी पड़ रही है। वहीं विभाग का दावा है कि जल्द वेबसाइट को अपडेट कर टैक्स में छूट देनी शुरू कर दी जाएगी।
इनको दी गई थी तीन महीने की छूट
स्टेज कैरीज बस, कॉन्ट्रेक्ट कैरीज बस, कॉन्ट्रेक्ट कैरीज टैक्सी कैब, कॉन्ट्रेक्ट कैरीज मैक्सी, कॉन्ट्रेक्ट कैरीज ऑटो रिक्शा, कॉन्ट्रेक्ट कैरीज विक्रम, व परमिट में छूट प्राप्त इ-रिक्शा