पर्वतीय क्षेत्रों में दो करोड़ से सुदूर गांवों तक सड़कों को बनाने के लिए मिली मंजूरी।

अल्मोड़ा,VON NEWS: पर्वतीय क्षेत्रों के सुदूर गांवों में बुनियादी सुविधा के लिए करीब दो करोड़ रुपये से सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। इनमें कंडारकुआं पट्टी के फल उत्पादकों की वर्षो पुरानी मुराद भी पूरी होने जा रही। यहां के फल उत्पादक गांवों के लिए एक अदद रोड की मांग किसान अरसे से उठाते आ रहे थे। राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद नई उम्मीद जगी है।

कंडारकुआ पट्टी (ताड़ीखेत ब्लाक) स्थित मटीला से गैरोली तक डेढ़ तथा काकड़ीघाट मोटरमार्ग पर धुरा मटीला से वैद्य बस्ती जनखाड़ी तक दो किमी लंबी रोड को स्वीकृति मिल गई है। इससे इन गांवों के करीब सौ फल उत्पादक परिवारों को अपनी उपज को बाजार तक पहुंचाने में बड़ी सुविधा मिलेगी।

क्षेत्रवासी खुश

विवेकानंद सेवा समिति काकड़ीघाट के अध्यक्ष हरीश चंद्र सिंह परिहार ने कहा कि रोड बनने से फल सब्जियों के ढुलान से निजात तो मिलेगी ही। फसल की बर्बादी भी कम होगी। जिला पंचायत सदस्य धन सिहं रावत, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विमला रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष विशन सिंह कनवाल, महामंत्री भूपाल परिहार, प्रधान मटीला हरीश बिष्ट, कुंदन सिंह, तारा सिंह, सेवानिवृत्त कैप्टर कुशाल सिंह, हीरा सिंह फत्र्याल, रमेश राम, लछम राम, बसंत वैद्य, तारा सिंह परिहार आदि ने क्षेत्र में दो सड़कों को मंजूरी के लिए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्या की पहल को सराहनीय बताया है।

इन कार्यो को भी मिली मंजूरी

= ताकुला गणानाथ रनमन रोड पर दुर्गाथल से बीना तक लिंक रोड

= ताकुला रनमन सड़क पर ही झाड़कोट से इसलना खाड़ी तक लिंक रोड

= स्याहीदेवी मंडल में भाट नयालजूला में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए लिंक रोड

= जीआइसी चौरा मनरगांव से नैनोली तक लिंक रोड

= सोमेश्वर विधानसभा में ही बागेश्वर गिरछीना से नाकोट मलड़गांव तक सड़क निर्माण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button