IPL 2020 में मचाया धमाल, पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम में जगह दी गई है। इस लिस्ट में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, शुभमन गिल और संजू सैमसन और टेस्ट टीम से बाहर हो चुके केएल राहुल का का नाम है। राहुल के लिए यह सीजन अच्छा रहा और इसी वजह से उनको लिमिटेड ओवर में कप्तानी के साथ टेस्ट में वापसी का मौका मिला।
आइपीएल में प्रदर्शन के दम पर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने वालों में कोलकाता नाइटराइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का नाम सबसे आगे है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 विकेट हासिलकर हर किसी की तारीफ पाई थी। वहीं शुरुआती मुकाबलों में ताबड़तोड बल्लेबाजी करने वाले संजू सैमसन भी टी20 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। शुभमन गिल को वनडे और टेस्ट दोनों ही टीम में जगह दी गई है।
वरुण चक्रवर्ती को मिला टीम इंडिया का टिकट
इस सीजन में इस गेंदबाज ने 11 मैच खेलकर कुल 13 विकेट हासिल किए हैं। इसमें दिल्ली के खिलाफ 20 रन देकर 5 विकेट उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा। वरुण को मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर पहचान मिली। किंग्स इलेवन पंजाब ने वरुण को 2019 के लिए हुई नीलामी में 8.4 करोड़ की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था।
30 लाख की बेस प्राइस वाले इस मिस्ट्री स्पिनर को 2020 के टूर्नामेंट के लिए हुई नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 4 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था।
शुभमन को टेस्ट और वनडे में जगह
न्यूजीलैंड दौरे इस साल जनवरी में गई टेस्ट टीम में शामिल गिल को ऑस्ट्रेलिया जाने वाली वनडे टीम में जगह दी गई है। इस दौरे पर वो टेस्ट और वनडे दोनों ही टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। शिखर धवन के चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 टीम में शामिल किए गए संजू सैमसन को भी टीम में रखा गया है। आइपीएल के शुरुआती मुकाबलों में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी।
केएल राहुल की टेस्ट टीम में वापसी
पिछली कुछ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन करने के बाद टेस्ट टीम से बाहर किए गए केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली तीनों फॉर्मेट की टीम में राहुल का नाम शामिल है। आइपीएल में किए उनके शानदार प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए ही चयनकर्ताओं ने उनको एक बार फिर से टेस्ट में खुद को साबित करने का मौका दिया है।