पाकिस्तान से भारत में हेरोइन की तस्करी करने वाले तीन गिरफ्तार,जानिए पूरा मामला
अमृतसर,VON NEWS: गुरदासपुर पुलिस ने सोमवार को पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी करने वाले घुद्दा गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपितों से तीन पिस्तौल, 27 कारतूस, 40 हजार रुपये और कार बरामद की गई है। बीएसएफ ने इस वर्ष 17 जनवरी को गुरदासपुर सेक्टर से आरोपितों के इशारे पर मंगवाई गई 22 किलोग्राम हेरोइन की खेप बरामद की थी।
आइजी बार्डर रेंज सुरिंदरपाल सिंह परमार, एसएसपी गुरदासपुर डीएस सोहल व एसपी हरविंदर सिंह संधू ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कलानौर के चौड़ा चौक पर नाके पर पुलिस ने कार से आ रहे अमृतसर के गांव मुरादपुर के रहने वाले गैंग के सरगना सुखदीप सिंह घुद्दा, हरविंदर सिंह व गुरदासुपर के गांव शूरे कलां के रहने वाले हरजीत सिंह को गिरफ्तार किया।
अलग-अलग शहरों में सप्लाई करनी थी हेरोइन
पूछताछ में उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी तस्करों ने 17 जनवरी को चौतरां पोस्ट पर 22 किलो हेरोइन की खेप भेजी थी, जिसे बीएसएफ ने पकड़ लिया था। उन्हें इस हेरोइन को अलग-अलग शहरों में सप्लाई करना था। आरोपितों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने दो अन्य साथियों से मिलकर 29 जुलाई को लुधियाना में कोआपरेटिव बैंक से 5.50 लाख रुपये लूटे थे। इसमें से पांच लाख रुपये वे खर्च कर चुके हैं।
वारदात के बाद हिमाचल प्रदेश भाग जाते थे, होटल में करते थे ऐश
आइजी परमार ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ गुरदासपुर के बटाला और अमृतसर में दर्जनभर मामले दर्ज हैं। आरोपित किसी भी वारदात को अंजाम देने के बाद हिमाचल प्रदेश भाग जाते थे। वहां कांगड़ा जिले के मैकलोडगंज में होटल लेकर लूट की राशि से ऐश करते थे। इससे बड़ी वारदात पर वे कोलकता या गुजरात भाग जाते थे और वहां पीजी लेकर रहते थे। मामला ठंडा होने या पैसे खत्म होने पंजाब लौट आते थे।