यहां निवेश पर मिलेगा बैंक एफडी से काफी अधिक रिटर्न, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS. गोल्ड लोन पर केंद्रित गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी मुथुट फाइनेंस निवेशकों के लिए निवेश का एक अच्छा अवसर लेकर आई है। कंपनी नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर ला रही है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए उधार देने के उद्देश्य से 2,000 करोड़ रुपये तक की रकम जुटाना चाह रही है। कंपनी के एनएसडी में 27 अक्टूबर से निवेश किया जा सकता है। वहीं, 20 नवंबर निवेश की आखिरी तारीख है। यहां अपना पैसा लगा निवेशक बैंक एफडी से अधिक रिटर्न कमा सकते हैं।

बेहतर ब्याज दर

इस एनएसडी में छह निवेश विकल्प हैं। भिन्न-भिन्न विकल्पों में सालाना ब्याज दर 7.15 से 8 फीसद है। यहां मासिक, सालाना और कम्यूलेटिव ब्याज का विकल्प है। इस एनएसडी में 38 महीने से 60 महीने के लिए अर्थात पाच वर्ष के लिए निवेश किया जा सकता है। इस तरह इस नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर में पैसा लगाकर बैंक एफडी से करीब दो फीसद अधिक ब्याज प्राप्त किया जा सकता है।

निवेश का सुरक्षित विकल्प

मुथुट फाइनेंस के एनएसडी में निवेश अपेक्षाकृत काफी सुरक्षित है। इसके लिए क्रिसिल की रेटिंग AA/Positive और आईसीआरए की रेटिंग AA/Stable है।

न्यूनतम दस हजार रुपये करने होंगे निवेश

एस एनसीडी में न्यूनतम 10 बॉन्ड में निवेश करना आवश्यक है। वहीं बॉन्ड की फेस वैल्यू 1,000 रुपये है। इस तरह निवेशक न्यूनतम दस हजार रुपये निवेश कर सकते हैं। इसके बाद एक हजार रुपये के गुणज में निवेश किया जा सकता है।

बीएसई पर होगा सूचीबद्ध

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इश्यू का बेस साइज 100 करोड़ रुपये है। साथ ही 1,900 करोड़ रुपये तक की ओवर सब्सक्रिप्शन सुविधा का विकल्प है, अर्थात कुल 2000 करोड़ रुपये तक की रकम जुटाने का लक्ष्य है। मुथुट फाइनेंस के इस एनसीडी की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर होगी। कंपनी का कहना है कि इस इश्यू से जुटाए गए धन को मुख्य रूप से लेंडिंग गतिविधियों में उपयोग लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button