डॉ. चिन्मय पण्ड्या प्रतिकुलपति, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाक़ात की
लखनऊ: 8 जनवरी 2021 : अपने उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान डॉक्टर चिन्मय पण्ड्या जी माननीय प्रतिकुलपति, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार ने राज्य की माननीया राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाक़ात कर “आपके द्वार पहुँचा हरिद्वार” के विज़न को साझा किया।
उन्होंने कहा कि इस प्रयास के अंतर्गत अखिल विश्व गायत्री परिवार पूरे देश भर में १० लाख से ज़्यादा परिवारों में कुम्भ के गंगाजल को पहुँचाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है घर-घर यज्ञ, घर-घर संस्कार, घर-घर गंगा, घर-घर हरिद्वार|
डॉक्टर पण्ड्या ने मुख्यमंत्री जी को यह भी अवगत कर वाया कि यह शांतिकुंज का स्वर्ण-जयंती वर्ष है। इसे प्रसन्नता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए योगी आदित्यनाथ जी ने शांतिकुंज पधारने का निमंत्रण भी स्वीकार किया।
कार्यक्रम की सराहना करते हुए माननीय राज्यपाल ने कहा कि यह एक अभिनव प्रकल्प है और इसके माध्यम से करोना महामारी को फैलने से भी रोका जा सकता है।
माननीय डॉक्टर पण्ड्या अभी तक राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के दौरे कर स्वयं इस अभियान के प्रचार प्रसार में जुटे है। वह गायत्री परिवार के क्षेत्रिय कार्यकर्ताओं के घर तक जा कर उन्हें आपके द्वार पहुँचा हरिद्वार को समझाने के साथ-साथ परम पूज्य गुरुदेव, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों को जन जन तक पहुँचाने की प्रेरणा भी दे रहे है ।