दशहरा पर बंद रहेगा अल्मोड़ा बाजार, पढ़े पूरी खबर
अल्मोड़ा,VON NEWS. विजयादशमी एवं दशहरा पर नगर का बाजार बंद रहेगा। वैश्विक महासंकट के मद्देनजर सीमित कार्यक्रम होने के कारण दशहरा समिति के निर्णय पर व्यापार मंडल ने रविवार को साप्ताहिक अवकाश का फैसला लिया है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह के मुताबिक कोरोनाकाल को देखते हुए रामलीला कमेटी, दुर्गा एवं दशहरा समिति ने सभी कार्यक्रमों को सीमित कर दिया है। ऐसे में वरिष्ठ व्यवसायियों व व्यापारी नेताओं के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से दशहरा पर बाजार बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया है।
इस मौके पर व्यापार मंडल के जिला प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुरुरानी, नगर अध्यक्ष सुशील, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रत्येश पाडे, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, सचिव मयंक बिष्ट, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह , उपसचिव राहुल बिष्ट, अमन नज्जौन, पूर्व अध्यक्ष सूरज साह, दिनेश गोयल, भैरव गोस्वामी, दीप जोशी, राम अवतार, मुमताज कश्मीरी, जोगिंदर निरंकारी, मनीष जोशी, सुभाष गोयल, दीप सिंह डागी, अभय साह, दीपलाल साह, दीप जोशी तथा दशहरा समिति अध्यक्ष अजीत कार्की, दर्शन रावत, जगदीश वर्मा, भुवन वर्मा, ज्योति कपूर, बबलू गुप्ता आदि मौजूद रहे।