Miss india 2020 के लिए करें अप्लाई, हाइट में दी गई राहत; पढ़िए पूरी खबर

चंडीगढ़,VON NEWS. मिस इंडिया 2020 के इस बार ऑडिशन ऑनलाइन होंगे जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख दो नवंबर तय की गई है। प्रतिभागी मिस इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। प्रतियोगिता का हालांकि फाइनल राउंड मुंबई में ऑफलाइन ही आयोजित होगा। जहां इससे पहले प्रतिभागियों को एक महीने के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें एक्ट्रेस नेहा धूपिया विजेता प्रतिभागियों को ट्रेन करेंगे। ऑनलाइन ऑडिशन के द्वारा 31 फाइनलिस्ट को चुना जाएगा। ऐसे में इस बार मिस पंजाब, चंडीगढ़ व हरियाणा तीनों ही को ऑनलाइन द्वारा चुना जाएगा। मिस इंडिया से जुड़ी तमाम जानकारी प्रतिभागी को मिस इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट में मिल सकती है।

एप द्वारा लिए जाएंगे ऑडिशन

मिस इंडिया से जुड़े प्रवक्ता ने कहा कि प्रतियोगिता में 31 विजेताओं का चुनाव किया जाएगा। जिन्हें बाद में मुंबई भेजा जाएगा। इसमें देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं।

फाइनलिस्ट को चुनने की चुनाव प्रक्रिया रोपोसो एप पर स्पेसिफिक ऑडिशन टास्क सबमिट करने से होगी। जिसके लिए एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस होगी। इसके बाद इंटरनल स्क्रीनिंग प्रोसेस होगी, जिसमें विशेषज्ञ और पैनलिस्ट शामिल होंगे। इसके जरिए 31 फाइनलिस्ट का चुनाव किया जाएगा।

विजेता को मिलेगा मिस वर्ल्ड पैजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका

मिस इंडिया 2020 की विजेता को मिस वर्ल्ड पैजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा प्रेजेंट में रनर अप को भी इंटरनेशनल प्रेजेंट मिस ग्रैंड इंटरनेशनल में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। इस वर्ष के लिए प्रतिभागियों की हाइट में थोड़ी राहत दी गई है। पहले जहां प्रतिभागी की हाइट 5 फीट 5 इंच का होना जरूरी था। वहीं अब इस बार प्रतिभगी की हाइट 5 फुट 3 इंच तक हो सकती है।

साथ ही उनकी आयु 18 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए, इसमें 31 दिसंबर 2020 तक प्रतिभागी की आयु 25 वर्ष तक ही होनी चाहिए। हालांकि 26 और 27 वर्ष के प्रतिभागी केवल रनर अप के लिए ही पात्र होंगे। जबकि ओसीआई कार्ड धारकों को रनर अप पदों के लिए शामिल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button