प्याज के दाम ने लोगों को रुलाया, कर्नाटक में पहुंचा 90 रुपये किलो, जानें
बेंगलुरु,VON NEWS. नवरात्र खत्म होने पर आए हैं, लेकिन प्याज का दाम लगातार लोगों को रुला रहा है। देशभर में बढ़े प्याज के दाम से लोगों की रसोई से प्याज गायब हो गया है। अब कर्नाटक में भी प्याज के दाम बढ़ गए हैं। वहीं लोगों को उम्मीद है कि नवरात्र खत्म होते कि प्याज के दाम कम हो जाए, लेकिन अगर तथ्यों की मानें तो अक्सर नवरात्र में लोगों के घरों में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल सब्जियों में कम हो जाता है, लेकिन नवरात्र खत्म होने के बाद फिर से सब्जियों में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल होगा।
ऐसे में प्याज के दाम और बढ़ने की आशंका है। कर्नाटक में रिटेल कीमतों पर प्याज का भाव 80-90 रुपये किलों तक पहुंच गया है। वहीं चेन्नई में 73 रुपये किलों तक पहुंच गया है।