व्रत पूरा करने के साथ वजन भी करना है कम तो इस चीज़ को बनाएं डाइट का हिस्सा
VON NEWS. त्योहार के दौरान जहां कुछ लोग पूरे नौ दिनों के लिए उपवास रखते हैं और बहुत सारी चीज़ें खाने से बचते हैं। वहीं हार्ड कोर नॉन-वेजटेरियंस भी व्रत का सख्ती से पालन करते हैं और उन विशेष नौ दिनों तक सभी चीज़ों से दूर रहते हैं। कुछ लोग अलग-अलग उपवास प्रकार का पालन करते हैं जैसे कि एकासना (एक दिन में केवल एक बार भोजन करना), फरारी (केवल विशेष चीज़ें जैसे साबूदाना, आलू फल, नट्स और दूध से बनी चीज़ें खाना) और कुछ सिर्फ फल खाते हैं। कुछ चीज़ों को ध्यान में रखा जाए तो निश्चित ही आप अपने लक्ष्य को पा सकते हैं।
* साबूदाना वड़ा/खिचड़ी, सिंधाड़ा आटा पूरी, आलू सब्जी और मिठाइयां जैसे मावा पेड़ा, श्रीखंड जैसी चीज़ें कम से कम खाएं या न खाएं क्योंकि इनमें कार्बोहाइड्रेट और फैट की मात्रा ज्यादा होती है और प्रोटीन, फाइबर और दूसरे माइक्रोन्यूट्रिएंट की मात्रा कम होती है, जो अच्छे स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है और इन चीज़ों को खाकर वजन और बढ़ सकता है।
* एकदम व अचानक वज़न घटाने के बजाय आप मांसपेशियों को मजबूत बनाने का प्रयास करें। एक स्वस्थ वज़न घटाने के लिए एक महीने में शरीर से 2 किलोग्राम फैट कम होना चाहिए। अगर इससे ज्यादा वजन कम होता है, तो मसल्स ब्रेक होने की 100 प्रतिशत संभावना है जो कि आपके लिए खतरनाक संकेत है। अमूमन देखा गया है कि व्रत खत्म तो डाइट प्लैन खत्म और फिर हम सीधे नौ दिनों बाद 10वें दिन अपने मनपसंद खाने के लिए आतुर हो जाते हैं।
और जैसे ही आप ऐसा करते हैं, वैसे ही आपका कम हुआ वज़न भी तेजी से बढ़ने लगता है। व्रत के दौरान आप बताए गए सभी कड़े नियमों को फॉलो करते हैं लेकिन बाद में भी इसे जारी रखना चाहिए। डाइट में हमेशा ही स्वस्थ विकल्पों का चयन करें। व्रत में सिंघाड़े की पूरियों की बजाय चपाती खाएं। साथ में एक कप दही और कुछ नट्स को दिनचर्या में शामिल करें। अच्छी मात्रा में फलों का सेवन करें जिससे आपको फाइबर भी मिले।
1 कप दूध, 1 कीवी, 50 ग्राम पपीता, 10-15 अंगूर, 6-8 बादाम, 1 टीस्पून शहद या चीनी
ब्लेंडर में सारी सामग्री डालकर ब्लेंड करें।
कुछ फ्रूट्स स्लाइसेज़ और बारीक नट्स से गार्निश करें।