घर में घुसकर किशोरी की गोली मारकर हत्या, पढ़िए पूरी खबर
आगरा,VON NEWS. प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा को लेकर महिला शक्ति अभियान चलाया जा रहा है, वहीं सुहागनगरी फीरोजाबाद में देर रात घर में घुसकर किशोरी की तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। किशोरी एससी समुदाय से है। नामजद आरोपितों की तलाश में तीन टीमें रात भर दबिश देती रहीं, लेकिन आरोपित हाथ नहीं आए।
घटना शुक्रवार रात लगभग 12 बजे शेर के रसूलपुर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर मुहल्ले की है। यहां रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा थी। स्कूल से लौटते में शोहदों ने उससे छेड़खानी की, जिसका उसने विरोध करते हुए करारा जवाब दिया था। इससे बौखलाए शोहदे उसे देख देने की धमकी दे गए थे।
परिवार वालों के आरोप के मुताबिक रात लगभग 12 बजे शोहदों ने किशोरी के घर का दरवाजा खटखटाया। परिवार वाले छत पर सोए थे और किशोरी बरामदे में सो रही थी। किशोरी ने जैसे ही दरवाजा खोला, शोहदों ने उसे गोली मार दी। गोली किशोरी के सिर में लगी और वह वहीं गिर पड़ी। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार वाले दरवाजे की तरफ दौड़े। तीन युवक हवा में तमंचा लहराते हुए भाग निकले।