खानाबदोशों के डेरे में जा घुसा तेज रफ्तार ट्रक, पढ़े पूरी खबर

ऋषिकेश,VON NEWS. ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर बालाजी बगीची के समीप देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे स्थित खानाबदोशों के डेरे में जा घुसा। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवकों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल है।

ऋषिकेश से इंद्रमणि बडोनी चौक (नटराज) की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे अनियंत्रित होकर कंडारी हॉस्पिटल के सामने बालाजी बगीचे के बाहर रहने वाले खानाबदोशों के एक डेरे में जा घुसा। डेरे के भीतर कुछ लोग बैठे थे। अनियंत्रित ट्रक के डेरे में घुसने से हड़कंप मच गया।

हादसे में करण उर्फ करनैल (22 वर्ष) पुत्र मगरू की मौत मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, जबकि गंभीर रूप से घायल विक्रम (22 वर्ष) पुत्र बनवारी, संगीत (14 वर्ष) और रणजीत (20 वर्ष) दोनों पुत्र धारा को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने विक्रम की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया। देर रात एम्स में विक्रम ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

वहीं, शुक्रवार को गंभीर घायल संगीत ने भी इलज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि रणजीत की हालत गंभीर बनी हुई है। इससे पहले रात को हादसे में मौत होने से आसपास रहने वाले समुदाय के लोग एकत्र हो गए। देर रात तक डेरे में चीख-पुकार मची हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button