सोने की वायदा कीमतों में मामूली तेजी, पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS. सोने की वायदा कीमतों में शुक्रवार को मामूली तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:30 बजे दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने का भाव 44 रुपये यानी 0.09 फीसद की तेजी के साथ 50,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।
इससे पिछले सत्र में दिसंबर अनुबंध वाले सोने का भाव 50,766 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 34 रुपये यानी 0.07 फीसद की तेजी के साथ 50,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। गुरुवार को फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 50,896 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Rate in Futures Market)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 75 रुपये यानी 0.12 फीसद की गिरावट के साथ 62,540 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।
इससे पिछले सत्र में दिसंबर में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 62,615 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। हालांकि, मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी का भाव 75 रुपये यानी 0.12 फीसद की तेजी के साथ 64,177 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। गुरुवार को मार्च अनुबंध वाली चांदी की कीमत 64,102 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर, 2020 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 2.80 डॉलर यानी 0.15 फीसद की तेजी के साथ 1,907.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, हाजिर बाजार में सोने की कीमत 1.91 डॉलर यानी 0.10 फीसद की तेजी के साथ 1,906.02 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।