WhatsApp का नया फीचर, अब फालतू के मैसेज कभी नही करेंगे परेशान, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS. मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर दोस्त, रिश्तेदार और परिवार के लोग कई सारे ग्रुप के जरिए आपसे जुड़े होते हैं। इनमें से कई सारे ग्रुप पर रोजाना भारी संख्या में ऐसे मैसेज भेजे जाते हैं, जिनके नोटिफिकेशन आपको परेशान कर सकते हैं। साथ ही कई सारे लोग पर्सनल तौर पर कुछ ऐसे मैसेज भेजते रहते हैं, जो आपके लिए समस्या पैदा करते हैं। लेकिन इस परेशानी के बावजूद अगर आप इन ग्रुप से नही निकल पा रहे हैं, और न ही ऐसे लोगों को ब्लॉक कर पा रहे हैं, तो इस समस्या से निपटने में WhatsApp का नया फीचर काफी मददगार साबित हो सकता है। बता दें कि WhatsApp की तरफ से Always mute फीचर को रोलआउट कर दिया गया है।

हमेशा के लिए कर पाएंगे म्यूट

WhatsApp पर अभी तक म्यूट करने के तीन 8 Hours, 1 Week और 1 year ऑप्शन मिलते थे। लेकिन अब कंपनी ने 1 Year ऑप्शन की जगह Always Mute फीचर को लाइव कर दिया है। इससे अब WhatsApp यूजर्स को हर साल ग्रुप को म्यूट नही करना पड़ेगा। आप किसी भी ग्रुप को हमेशा के लिए म्यूट कर पाएंगे। कंपनी ने Twitter फीड के जरिए इसकी जानकारी उपलब्ध करायी है।

कैसे करें ग्रुप को म्यूट 

WhatsApp ग्रुप को म्यूट करना काफी आसानी है। WhatsApp का Alwasy Mute फीचर एंड्राइड के साथ iOS यूजर्स के लिए भी होगा।

  • सबसे पहले यूजर्स को म्यूट करने वाले ग्रुप को ओपन करना होगा।
  • इस ग्रुप के ऊपर साइड दाहिने तरफ तीन डाटेड लाइन दिखेंगी, जिस पर यूजर्स को क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करते ही Mute ऑप्शन दिकेगा, जहां क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही तीन ऑप्शन 8 Hours, 1 Week और Always दिखेंगे।
  • Always पर क्लिक करके Ok करने पर ग्रुप हमेशा के लिए म्यूट हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button