Royal Enfield Meteor 350 से 6 नवंबर को उठेगा पर्दा,
नई दिल्ली,VON NEWS. Royal Enfield अपनी अपकमिंग बाइक Royal Enfield Meteor 350 को 6 नवंबर को भारत में अनवील करने जा रहा है। ये बाइक लंबे इंतजार के बाद अब अनवीलिंग को तैयार है। Meteor 350 को कंपनी थंडरबर्ड लाइन-अप की जगह पर उतारने जा रही है। Royal Enfield Meteor 350 को कंपनी के J-प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और ये पहली बाइक है जिसे इस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है।
आपको बता दें कि Royal Enfield Meteor 350 में 350 cc का पावरफुल इंजन लगाया गया है। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल थंडरबर्ड लाइन-अप में किया जाता है।
ये इंजन एयर कूल्ड और मोटर इंजेक्टेड यूसीई तकनीक से लैस है जिसकी मदद से ये बाइक बेहतरीन परफोर्मेंस देने में सक्षम है। इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
जानकारी के अनुसार नए इंजन में पिछले पुश-रॉड सक्रिय वाल्व की जगह SOHC (सिंगल ओवरहेड कैम) होने की उम्मीद है। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और क्लासिक 350 के यूसीई 350 सीसी इंजन की तुलना में नेक्स्ट जेनरेशन इंजन कहीं ज्यादा स्मूथ हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Royal Enfield Meteor 350 तीन वेरिएंट्स में अवेलेबल होगी जिनमें- फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा जैसे मॉडल्स शामिल हैं।