बैंकिंग, फाइनेंस, आईटी कंपनियों के शेयर टूटे, पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS. वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार पर पिछले चार दिन से जारी बढ़त का सिलसिला गुरुवार को थम गया। बैंकिंग, फाइनेंस, आईटी और फार्मा कंपनियों के शेयर टूटने से BSE Sensex 148.82 अंक यानी 0.37 फीसद टूटकर 40558.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पिछले सत्र में Sensex 40,707.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह NSE Nifty 41.20 अंक यानी 0.35 फीसद टूटकर 11896.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टर्स की बात की जाए तो फार्मा, आईटी और बैंक से जुड़े सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान के साथ बंद हुए। दूसरी ओर धातु, एनर्जी और इन्फ्रा सेक्टर में लिवाली देखने को मिली।
Sensex पर इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 3.10 फीसद की गिरावट देखने को मिली। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, टाइटन, एचडीएफसी बैंक और नेस्ले इंडिया के शेयरों में भी 1.76 फीसद तक की गिरावट देखने को मिली।
इनके अलावा मारुति, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, रिलायंस, एशियन पेंट, बजाज ऑटो, बजाज फिनजर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस और एचडीएफसी के शेयर भी लाल निशान के साथ बंद हुए।
दूसरी ओर NTPC के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.10 फीसद का उछाल देखने को मिला। भारती एयरटेल के शेयर में भी 2.77 फीसद की तेजी देखने को मिली। इनके अलावा बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, ओएनजीसी, लार्सन एंड टुब्रो, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, पावरग्रिड, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली।