पोक्सो और दुष्कर्म में मामलों की सुनवाई में उपस्थित हों अधिवक्ता, पढ़े पूरी खबर
देहरादून,VON NEWS. पोक्सो और दुष्कर्म के मामलों में सुनवाई और गवाहों के बयान के लिए जिला जज प्रशांत जोशी ने संबंधित अधिवक्ताओं को नियत तिथियों पर अदालत में उपस्थित होने को कहा है। इस बाबत जिला जज की ओर से बार एसोसिएशन को भी पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है अब इन मामलों की सुनवाई में तेजी लाने की आवश्यकता है, जिससे लंबित मामले निस्तारित हो सकें
लॉकडाउन के बाद से लगभग सभी अदालतों में रोस्टर के तहत काम हो रहा था। इससे अदालत में लंबित मामलों की संख्या बढ़ गई है। बीती 12 अक्टूबर से सभी अदालतों में काम होने लगा है। लेकिन, नैनीताल हाईकोर्ट ने पोक्सो और दुष्कर्म के मामलों के निस्तारण पर विशेष जोर दिया है।
जिसके मद्देनजर जिला जज ने यह आदेश पारित किए हैं। उन्होंने बार एसोसिएशन को पत्र लिखकर इस संबंध में जानकारी दी है। बताया है कि अब पोक्सो और दुष्कर्म के मुकदमों में नियमित रूप से व्यक्तिगत सुनवाई और गवाहियां होनी हैं। ऐसे में दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
डीआइजी ने किया घटनास्थल का मुआयना
डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बुधवार को प्रेमनगर के बालाजी धाम के निकट हुई साइकिल मिस्री गंगाराम की दुकान का मौका मुआयना किया। बीते शनिवार को साइकिल मिस्त्री का शव उसी की दुकान में पड़ा मिला था। सिर पर पीछे चोट के निशान होने के कारण इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल मामला अभी हत्या और दुर्घटना के बीच उलझा हुआ है।