दीपावली के मौके पर राज्य कर्मचारियों को भी बोनस की उम्मीद, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून,VON NEWS. राज्य के अराजपत्रित श्रेणी के सरकारी, कार्यप्रभारित, सहायताप्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों के साथ ही सार्वजनिक उपक्रमों-निगमों के कर्मचारियों को दीपावली के मौके पर तदर्थ बोनस मिलने की उम्मीदें बंध गईं हैं। इस संबंध में केंद्र सरकार के फैसले की तर्ज पर कदम उठाने पर राज्य सरकार विचार करेगी। वित्तीय स्थिति गवारा हुई तो कर्मचारियों को यह तोहफा मिलेगा।

कोरोना महामारी के दौर में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बोनस की सौगात दी है। केंद्र सरकार के फैसले से राज्य में भी कर्मचारियों में उत्साह है।

कर्मचारी संगठनों की ओर से दीपावली पर बोनस देने की मांग की जा रही है। अब उन्हें उम्मीद है कि राज्य सरकार भी केंद्र सरकार की तर्ज पर इस संबंध में फैसला लेगी। हालांकि कोरोना संकट की वजह से राज्य की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। प्रतिमाह वेतन भुगतान के लिए राज्य सरकार को बाजार से कर्ज उठाने को मजबूर है।

दरअसल प्रदेश में 4800 ग्रेड वेतन से कम वेतन ले रहे कार्मिकों को तदर्थ बोनस के रूप में 6908 रुपये का भुगतान किया जाता रहा है। तकरीबन डेढ़ लाख कार्मिक इससे लाभान्वित होते हैं।

संपर्क करने पर वित्त सचिव अमित नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से उनके कार्मिकों को बोनस देने के निर्णय की जानकारी मिली है। इस संबंध में केंद्र सरकार के आदेश का अध्ययन किया जाएगा। राज्य सरकार इस बारे में अपनी वित्तीय स्थिति का आकलन करते हुए फैसला लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button