जिले के दो लाख निरक्षर होंगे साक्षर, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून,VON NEWS. प्रदेश में साक्षरता की अलख जगाने की मुहिम अब दो आकांक्षी जिलों ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार से परवान चढ़ेगी। इन जिलों के दो लाख निरक्षरों को एक वर्ष के भीतर साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए करीब 13 हजार वॉलंटियर ट्रेनर तैनात किए जाएंगे। केंद्र सरकार ने इस कार्य के लिए 4.74 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की सचिव अनीता कर्णवाल व संयुक्त सचिव विजय कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राज्य में साक्षरता की मुहिम की रणनीति पर चर्चा की।
राज्य में कुल निरक्षरों की संख्या 11 लाख 90 हजार है। इनमें से पहले चरण में दो आकांक्षी जिलों ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार को शामिल किया गया है। इन जिलों में निरक्षरों को साक्षर बनाने की मुहिमा प्राथमिकता के साथ संचालित की जाएगी।
केंद्रीय शिक्षा सचिव ने बताया कि दो लाख निरक्षरों को साक्षर बनाने का काम वॉलंटियर ट्रेनर संभालेंगे। इसके लिए बजट मंजूर किया गया है। प्रति आठ निरक्षरों पर एक ट्रेनर तैनात करने की योजना है। यह लक्ष्य चालू वित्तीय वर्ष के लिए रखा गया है। साक्षरता के लिए पहले माहौल बनाया जाएगा।
इसके बाद निरक्षरों को पढ़ाया जाएगा। केंद्र सरकार निरक्षरों को साक्षर बनाने के साथ ही कौशल विकास पर भी जोर दे रही है। इस संबंध में जल्द कार्यक्रम तैयार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि निरक्षरों को पढ़ाने के लिए किताब के रूप में प्राइमर तैयार की जाएगी। साक्षर बनाने के बाद सभी संबंधित व्यक्तियों का मूल्यांकन किया जाएगा।