शादी की खबरों के बीच ट्रोलर्स पर भड़की नेहा कक्कड़, पढ़िये ये खबर
नई दिल्ली,VON NEWS. ‘सेल्फी क्वीन’ सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं कभी रिलेशनशिप को लेकर, कभी ब्रेकअप तो कभी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनीं रहती हैं। वहीं इनदिनों नेहा कक्कड़ पंजाबी सिंगर रोनहनप्रीत सिंह के साथ शादी की खबरों को लेकर सर्खियों में हैं।
दोेनों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते पर मोहर लगाई है। इसके बाद से ही दोनों एक-दूसरे को लेकर कुछ न कुछ पोस्ट करते नजर आ रहे हैं। इन सबके बाद से ही नेहा सोशल प्लेटफॉर्म पर ट्रोल की जा रही हैं। उनको लेकर कई तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं। वहीं अब खुद सिंगर ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर ट्रोल्स की क्लास लगाई है।
मुझे लगता है कि अब सही वक्त आ गया है जब लोगों के सामने अपना पक्ष रखूं। मुझे लगता है जो लोग मेरा मीम्स देखकर गुस्सा हो जाते हैं। मीम्स बनाने वालों को गाली देते हैं।
ऐसा न करें। हर किसी के जीवन में उनका एक काम होता है जो वह करते हैं, यह काम उन्हें पूरा बनाता है, फिर चाहे उसमें वह मीम्स बनाने का काम ही क्यों न कर रहे हों। वहीं अगर उन्हें किसी का मीम्स बनाना अच्छा लगात है, मजा आता है, खुशी मिलती है तो उन्हें ये करने दें।’
नेहा आगे लिखती हैं, ‘और मीम्स बनते भी किसके हैं मशहूर पर्सनैलिटीज के ही ना। तो मैं अगर एक ऐसी फील्ड में हूं जहां मैं फेमस हूं, मुझे यह अपनाना पड़ेगा। उन लोगों को खुश रहने दें। भगवान सभी को प्यार दें। खुश रहें। बस किसी का दिल मत दुखाना यार।’