नासा का ओसिरिस रेक्स अंतरिक्ष यान बेनू ग्रह से कलेक्ट करेगा सैंपल

नई दिल्ली, VON NEWS. नासा अंतरिक्ष में नई-नई खोजों के लिए काम करता रहता है। इसी दिशा में अब वो एक नए छुद्र ग्रह बेनू के करीब पहुंचकर वहां से सैंपल लेने की कोशिश कर रहा है।

नासा का यह भी कहना है कि लगभग 150 साल के दरम्यान ये ग्रह धरती के बेहद करीब आ जाएगा, उस दौरान ये धरती को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा सकता है। खैर ये अभी काफी लंबे समय की बात है मगर इन चीजों को ध्यान में रखते हुए नासा इसकी जांच करना चाह रही है।

ऑनलाइन होगा प्रसारण

नासा की वेबसाइट पर लिखा है कि जीएमटी के अनुसार 21 बजे अंतरिक्ष टेस्ट यान के बेनू ग्रह के नजदीक पहुंचने का ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा।

यह अंतरिक्षयान तीन साल बाद सितंबर 2023 में धरती पर वापस लौटेगा। इस परियोजना पर 1 अरब डॉलर का खर्च आया है और नासा को उम्मीद है कि उसके लाए सैंपल से 4.5 अरब साल पुराने सौरमंडल की उत्पत्ति के राज खुलेंगे। छुद्र ग्रहों को सौरमंडल की उत्पत्ति के दौरान पैदा हुआ माना जाता है।

ओसिरिस अंतरिक्ष यान पहुंच रहा बेनू के करीब

नासा ने एक टेस्ट अंतरिक्ष यान ओसिरिस रेक्स अंतरिक्ष में भेजा है। ये अंतरिक्ष यान आज (मंगलवार) छुद्र ग्रह बेनू के अत्यंत करीब पहुंच रहा है और वहां अपनी जांच शुरू करेगा। नासा का कहना है कि बाद में वो रोबोट को भेजेगा, फिर वो रोबोट वहां से सैंपल को कलेक्ट करेगा और उस सैंपल को धरती पर भेजेगा।

ओसिरिस रेक्स ओरिदिन, स्पेक्ट्रल इंटरप्रेटेशन, रिसोर्स आइडेंटिफिकेशन और एक्प्लोरर का छोटा रूप है और उसका काम बेनू छुद्र ग्रह से सैंपल लाना है। नासा ने बेनू को 500,000 छुद्र ग्रहों में से चुना है और अब वहां अंतरिक्ष यान भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button